मैं भी कभी खुबसूरत था
एक पावन मूरत था
कोई आया और गुटका थूक गया
तुमने साफ़ नहीं किया
और लाल रंग वहीं सूख गया
मेरे हर कोने में आकर्षण था
तुम्हारी सभ्यता का मैं दर्पण था
कोई आया और मूत गया
तुमने अनदेखा किया और
वो गीलापन वहीं सूख गया
मेरे कोनों ने इश्क का हर आयाम देखा
यही पे आशिकों ने लांघी हर रेखा
पर मुझपे प्यार की कहानी लिखना मज़बूरी नहीं था
इन नादान आशिकों से मुझे बचाना क्या ज़रूरी नहीं था?
विस्तार में जानना चाहेंगे? क्लिक करें...
No comments:
Post a Comment